अंधेर नगरी, वेब पोर्टल राजगढ़
NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रांत अध्यक्ष परमानंद डहेरिया जी के आह्वान पर शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2025 को मंगल भवन राजगढ़ में जिले के समस्त विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक दिवस का उपवास रख कर कर्मचारियों की निम्नसमस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष रामबाबू भिलाला द्वारा सरकार का निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करवाया गया
1. शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति दिनांक पोर्टल पर गलत दर्ज हो रही है उसे 01 जुलाई 1998 वास्तविक दर्ज किया जाए
2. प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की गणना करते हुए समस्त विभाग के समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए
3. NPS धारी मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान राज्य के कर्मचारियों को परिवार पेंशन स्कीम तत्काल लागू की जाए
4.
अनुकम्पा नियुक्ति में शीतलता की जाए
5. NPS न UPS कर्मचारी को एकमात्र OPS पुरानी पेंशन स्कीम ही मान्य करेंगे इस लिए मध्य प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को ही लागू करे
6. शिक्षकों के लिए अपमानजनक व्यवस्था है ई अटेंडेंस को तत्काल समाप्त की जाए अतः मध्य प्रदेश सरकार से कर्मचारी निवेदन करते है कि शिक्षक कर्मचारियों
अधिकारियों की न्यायोचित मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार कर अविलंब निराकरण करने पर विचार करे संगठन सदैव आप का आभारी रहेगा नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संगठन के द्वारा रिटायर हुए कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया lभागीरथ वर्मा, अमरसिंह मालवीय, महेश कुमार वर्मा प्रधानाध्यापक को साल श्रीफल देकर स्वागत किया
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण दांगी, आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष दौलतसिंह वर्मा, NMOPS के जिला अध्यक्ष कमलेश साहू, पुरानी पेंशन स्कीम के जिला संगठन मंत्री रमेशकुमार अहिरवार , खिलचीपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू दांगी, सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष
कालू सिंह मालवीय, ब्लॉक सचिन जगदीश परमार,ब्यावरा ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल कारपेंटर, हेमराज राजपूत, रामचंद्र नागर, हरीश व्यास, जगदीश प्रसाद सोलंकी, नारायण सिंह भिलाला, रामलाल वर्मा, रामगोपाल संजोदिया, तकत सिंह भिलाला, पन्नालाल चौहान, प्रेमनारायण मोंगिया, रामप्रसाद डांगी, विजय सिंह दांगी, अमर सिंह मालवीय, भागीरथ वर्मा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे l