अधिवक्ता की मां पर किया जानलेवा हमला, डबल इंजन की सरकार में आदिवासियों की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं?
शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। जहाजपुर-
शकरगढ़ थाना क्षेत्र के अखेराम जी का खेड़ा गांव में मामला मारपीट में बदल गया लेकिन इस विवाद के बीच एक महिला लाली देवी मीणा जो अपने पोते को लेने घर के बाहर निकली थी तभी उस पर कहीं व्यक्तियों ने हमला कर दिया
जिसको लेकर पीड़िता ने खजूरी चिकित्सालय में मेडिकल कराया और उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी में रेफर किया गया पीड़ित महिला लाली देवी मीणा ने थाना क्षेत्र शकरगढ़ में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। एसपी साहब भीलवाड़ा को लिखित में पेस होने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन बैठी हुई है।
इसको लेकर भीम आर्मी एससी एसटी संगठनों ने बताया कि अगर तीन दिवस के अंदर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है
तो पुलिस थाना शकरगढ़ का घेराव एससी एसटी संगठन व भीम आर्मी के संगठन द्वारा किया जाएगा। इस मामले को लेकर भीम आर्मी संगठन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला लाली देवी ने बताया की जब मैं अपने पोते को लेने बाहर निकली तो चार लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई। फिर मुझे खजूरी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां मेरा मेडिकल करवाया गया उसके बाद मुझे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।
मेरी मांग है कि जिन लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया उन पर मुकदमा दर्ज हो अगर पुलिस प्रशासन समय रहते हुए मुलजिमों को गिरफ्तार नहीं किया न ही एफआईआर दर्ज की।
पुलिस प्रशासन को तुरंत एक्शन लेकर मुलजिम को गिरफ्तार करें नहीं तो तीन दिन बाद शकरगढ़ थाने का घेराव किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।