उपयंत्री धर्मेन्द्र धाकड को फायर ऑफीसर का अतिरिक्त प्रभार।
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा आदेश जारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग (ईएण्डएम) धर्मेन्द्र धाकड़ को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ फायर
ऑफीसर का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है। पूर्व में यह प्रभार सहायक यंत्री नगर पालिका देवेन्द्र कौल के पास जिनका स्थानांतरण दतिया से हो गया है।