कुशीनगर के थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ढोलहा बाजार के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पास सोमवार देर शाम को मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
जिसमें बहनोई और साले की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मृतकों की पहचान जमशेदपुर व मुस्तकीम निवासी ढोलहा और उसके बहनोई शमसुद्दीन निवासी लालाडीह के रूप में हुई ।
हादसे के बाद मौके से जा रहे कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने अपनी गाड़ी रोक कर सभी घायलों को एंबुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा भेजवाया।
जहां पर डॉक्टरों ने जमशेद और शमसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया और एक गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।