शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना पर एक जागरूक सेमिनार का योजन किया गया। यह सेमिनार कॉलेज के प्राचार्य रामा अवतार मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को दोनो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना और उनके लाभों से अवगत कराना था।
सेमिनार की मुख्य वक्ता ऋचा अंगिरा ने विस्तार पूर्वक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज करवाती है।यह सुविधा सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लागू है,जिसके तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके है।
कार्यक्रम की द्वितीय वक्ता नेहा जैन ने मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया की दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु या गंभीर चोट लगने पर पीड़ित या उसके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यह योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित है और इसका उद्देश्य आकस्मिक दुर्घटनाओ से उत्पन्न आर्थिक संकट से परिवार को सुरक्षा देना है। दोनो वक्ताओं ने विद्यार्थियों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेजो के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्रो.मूलचन्द खटीक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए अति आवश्यक है ,क्योकि इनसे लोगो को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिलती है और वे उनका लाभ उठा सकते है।
उन्होंने यह भी घोषणा की की भविष्य में ऐसे कार्यक्रमो का नियमित आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी और नागरिक जागरूक हो सके।कार्यक्रम के अंत मे प्रो.रामावतार मीणा ने अपने अध्यक्षीय उध्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी इन योजनाओं की जानकारी अपने परिवार व समाज मे अधिकाधिक लोगो तक पहुचाये।
ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन जनकल्याण योजनाओं से वंचित ना रह पाए।
सेमिनार में कॉलेज के सभी संकाय सदस्य ,प्रध्यापकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडक ने किया और अंत मे आभार प्रदर्शन डॉ. ऋचा अंगिरा द्वारा किया गया।