शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। अजमेर-सकल कोली कोरी समाज संघ (रजि०) के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कौस्तुभ सिंह भाटी की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष कंपाउंडर कैलाश कोली के विशिष्ट आतिथ्य में अजमेर निवासी पूर्व मंत्री स्व.ललित भाटी के कार्यालय पर दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा पूर्व मंत्री स्व. ललित भाटी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।
स्नेह मिलन कार्यक्रम में पधारे हुए सभी महानुभावों का तिलक लगा कर, दुपट्टा पहनाकर, मुंह मीठा करा कर अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कौस्तुभ सिंह भाटी ने कहा कि आज समाज को संगठित होकर हर क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ानी चाहिए,
विशेष रूप से समाज को राजनीतिक क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना होगा जिससे समाज को हर क्षेत्र में फायदा मिल सके। सामाजिक एकता एवं विकास के लिए हमारा संगठन पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहा हैं।
वही प्रदेश अध्यक्ष कंपाउंडर कैलाश कोली ने संबोधित करते हुए कहा कि हर समाज की प्रगति का आधार शिक्षा होता हैं और इसके लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों,अंधविश्वास एवं अशिक्षा को मिटाकर हमें शिक्षा के प्रति समाज में जागृति लानी होगी तभी सही मायने में समाज का उत्थान एवं विकास हो सकेगा।
कार्यक्रम को श्री कोली राजपूत हितकारिणी महासभा अध्यक्ष सहित हेमनंदिनी, रामनारायण,चक्रपाणि,मदन सिंह ,दुर्गा सिंह,सुरेन्द्र कुमार,मूल चंद महावर,राजेश कोली,कुलदीप,उमेश कुमार, ख़ेम चंद,भंवर लाल, सोहन लाल कोली आदि कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
स्नेह मिलन कार्यक्रम में जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, शाहपुरा, केकड़ी, सावर, देवगांव, जूनियां,बघेरा, जहाजपुर, बूंदी,सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारणी के कई जगहों से आए पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों समाज बंधुओं ने शिरकत की तथा सभी ने एक स्वर में कोली समाज की एकता एवं विकास हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष कंपाउंडर कैलाश कोली द्वारा किया गया।