पचोर से संवाददाता:- फुलचन महावर पचोर/जिला राजगढ़/आज म.प्र.आदिवासी विकास परिषद राजगढ़ म.प्र. की पूर्व उपमुख्यमंत्री बुआ जमुनादेवी जी की 15 वीं पुण्यतिथि मनाई गई l नगर बोंड़ा में उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद विष्णु प्रसाद भिलाला एवं कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भिलाला ने एवं धर्मेंद्र भिलाला, देव सिंह भिलाला ने इस अवसर पर शिक्षा की अलख जगाने के लीये बच्चें बच्चियों को भेंट स्वरूप कापी ,पेन और पेंसिल वितरण किये गाये और उनके ऊसूलों पर चलने और शिक्षा, अधिकार, समर्पण के भाव प्रकट किए गये।
अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री जम्मना देवी हम भुवा बेटी के नाम सन्देश का वचन किया l बुआ जी की पुण्यतिथि को सेवा संकल्प को आगे बढ़ाने और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर समाजसेवी देव सिंह भिलाला, धनराज भिलाला, जीतेन्द्र भिलाला, सोनू, अशोक, पवन, जगदीश, सोनू एवं परिसर की बच्चियाॅं उपस्थित रही ।