कुशीनगर रामकोला ग्राम सभा के कुसम्हा समिति पर यूरिया खाद वितरण के दौरान दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। खाद लेने के लिए लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें चप्पल और जूते चले। घटना के बाद सचिव सुरेश सिंह का मोबाइल बंद पाया गया।
ऐसी घटनाएं पहले भी कई जगहों पर हो चुकी हैं, उर्वरक की किल्लत और अव्यवस्थाओं के कारण किसानों से भी झड़पें हुईं। सहकारी समिति पर महिलाओं और पुरुषों में लात-घूंसे और चप्पल चले थे। उन लोगों ने समझा कि हम लाइन में लगे अगर देरी हो जाए तो हमें यूरिया खाद की कमी के कारण नहीं मिल सकती और परेशानी होगी।
*अव्यवस्थाएं*: सहकारी समितियों पर अव्यवस्थाओं के कारण किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। *कालाबाजारी*: यूरिया खाद की कालाबाजारी के आरोप भी लग रहे हैं।