सांसद श्री रोडमल नागर ने खिलाड़ियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को किया संबोधित
खेलों से निखरेगी प्रतिभा, जिले को मिलेगा नया मुकाम
हर गाँव से निकलेगा नया खिलाड़ी, बढ़ेगा जिले का गौरव
राजगढ़ 29 अगस्त, 2025 मेजर ध्यानचंद के जन्म उत्सव और उनकी स्मृति पर राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य समारोह इनडोर स्टेडियम राजगढ़ में आयोजित किया गया। खेलों की श्रृंखला में बालक-बालिका वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता कराई गई। खेलों की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री रोडमल नागर, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित मौजूद अधिकारियों ने हाथों में हॉकी लेकर एक-दूसरे के पाले में गेंद पहुँचाते हुए की।
सांसद श्री नागर ने खिलाड़ियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि सरकार खेलों को लेकर लगातार नई – नई योजनाएँ ला रही है और खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विभिन्न पुरस्कार दे रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सांसद खेल महोत्सव योजना शुरू की गई है, जो 29 अगस्त से 20 सितंबर तक पंजीयन के रूप में संचालित होगी। कोई भी खिलाड़ी 20 सितंबर तक अपना पंजीयन करा सकता है।

इसमें दो समूह बनाए गए हैं, जूनियर और सीनियर। 20 सितंबर के बाद एक माह तक अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी खेल से जुड़ा होना चाहिए, क्योंकि खेल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो पढ़ाई में भी मन लगेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
बैठक में दिए आवश्यक निर्देशसांसद श्री नागर के संबोधन के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री कृष्णपाल पवार, कलेक्टर एवं अध्यक्ष डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी श्री महेंद्र परमार तथा खेल विभाग से जुड़े कर्मचारियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सांसद व कलेक्टर ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाँव से लेकर शहर तक अलग-अलग प्रतियोगिताएँ कराई जाएँ। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमें बेहतर खिलाड़ी तलाशने हैं, क्योंकि कई बार प्रतिभा ऐसे स्थानों से निकलती है जहाँ की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। सभी से खेल विभाग का सहयोग करने और अधिकाधिक प्रतियोगिताएँ आयोजित करने के लिए कहा गया।मेजर ध्यानचंद की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताएँ कराई जानी हैं। इनकी शुरुआत शुक्रवार को रस्साकशी प्रतियोगिता से हुई।
आगे भी ये प्रतियोगिताएँ निरंतर जारी रहेंगी। सांसद श्री नागर व कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर को आश्वासन दिया कि आवश्यकतानुसार सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन प्रतियोगिताओं के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।शासन की ओर से मिली 40 लाख रुपए की सामग्रीजिले को शासन की ओर से 40 लाख रुपए की खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस सामग्री का लाभ खिलाड़ियों को मिल सकेगा, ताकि वे अभ्यास और प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। अतिथियों द्वारा फीता काटकर खेल सामग्री विभाग को सौंपी गई।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन अवस्थी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सुश्री निशा जैन सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।