राजगढ़ 29 अगस्त, 2025 एनएचएम के संयुक्त सचिव श्री किरण गोपाल वास्का की उपस्थिति में नीति आयोग सम्पूर्णता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य स्तरीय अधिकारी एवं जीरापुर ब्लॉक के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि सहित विभिन्न संकेतकों की विस्तार से समीक्षा की गई।
कृषि एवं वित्तीय समावेशन पर जोर
संयुक्त सचिव श्री वास्का ने जिले में पोषक तत्व मानचित्रण एवं सॉयल हेल्थ कार्ड को जोड़कर किसानों को अधिक लाभ पहुँचाने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने जिले में माइग्रेशन, स्वास्थ्य स्थिति, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, विद्युत कनेक्शन की संख्या और खरीफ फसलों के उत्पादन की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने “वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट” के अंतर्गत संतरे के उत्पादन की संभावना पर चर्चा की तथा जन धन योजना, मुद्रा लोन जैसी वित्तीय समावेशन योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। संयुक्त सचिव श्री वास्का ने कहा कि राजगढ़ जिला अधिकांश संकेतकों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इस उत्साह के साथ लगातार प्रगति बनाए रखना आवश्यक है।
कलेक्टर ने बताई जिले की विशेष उपलब्धियां
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में प्रति हेक्टेयर सोयाबीन उत्पादन राज्य औसत से अधिक है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मोहनपुरा – कुंडालिया बांध से सिंचाई सुविधाएँ अंतिम छोर के किसानों तक पहुँच रही हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों के बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए शासन से अतिरिक्त निधि की आवश्यकता है।