दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन एवं पंजीयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु खाद्य विभाग में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
नियंत्रण कक्ष में जिन कर्मचारियों को तैनात किया गया है उनमें राजेश जाटव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मो. नं. 6261732953, प्रवेश गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर खाद्य शाखा मो. नं. 6264568521, कमलेश कुशवाह ऑपरेट एमपीएससीएसएस दतिया मो.नं 8435474628 एवं जितेन्द्र कुमार सेन ऑपरेटर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दतिया मो. नं. 9009712111 कार्यालय समय पर उपसिथत रहेंगे।