जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार सोनकच्छ। देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम कराड़िया परी में शनिवार रात को 13 वर्षीय वेदांश पिता अरविंद सिंह झाला घर से वेदांश रात को गणेश आरती के लिए गया था पर वापस नहीं लौटने पर घर वालों ने इधर-उधर ढुंढना शुरू किया। वही रास्ते पर गोडाउन में हार्वेस्टर मशीन के नीचे संदिग्ध हालात में मिला शव, वेदांश के चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान पाए जाने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है। प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी लाचार हो गई की नन्हे मुन्हें देश के नौनिहाल भी सुरक्षित नहीं है। आखिर छोटे से बच्चे ने किसी का क्या बिगाड़ा होगा? यह एक बड़ा सवाल है। वहीं सोनकच्छ सिविल अस्पताल में वेदांश के शव के पोस्टमार्टम में देरी होने से समाजजन ने नाराजगी जताई और बीएमओ राकेश कुमार को हटाने के नारे लगाए।
पोस्टमार्टम के बाद वेदांश का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद सोनकच्छ थाने पर समाज के लोगों ने थाना प्रभारी आशीष राजपूत व एसडीओपी दीपा मांडवे से बात की और वेदांश की हत्या के आरोपियों को जल्द हिरासत मे लेने को कहा थाना प्रभारी व एसडीओपी ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
जिसके बाद ग्राम कराड़िया परी में वेदांश का अंतिम संस्कार किया गया। घटना स्थल पर देवास एसपी पुनीत गहलोत पहुंचे और वेदांश के परिजनों से बात की और यह आश्वासन दिया की वेदांश के हत्यारों को जल्द ही हिरासत मे लिया जाएगा।