दतिया खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गुणवत्ता की धान, ज्वार, बाजरा के उपार्जन हेतु पंजीयन निर्धारित अवधि 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक किये जायेंगे।
कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने आदेश जारी कर खरीफ फसल धान, ज्वार एवं बाजरा के पंजीयन एवं उपार्जन के दौरान प्राप्त समस्याओं के निराकरण, पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया गया है।
गठित जिला स्तरीय उपार्जन समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव, जिला लीड बैंक ऑफीसर, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग, जिला सूचनी अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपण्यान अधिकारी मार्फफेड, जिला मुख्यालय के शाखा प्रबंधक एमपीडब्लूएलसी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, अधीक्षक भू-अभिलेख, सचिव कृषि उपज मंडी जिला मुख्यालय दतिया सचिव रहेंगे।