– कलेक्टर स्वप्निल वानखडेदतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे की अध्यक्षता में आज न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि दतिया शहर के मुख्य बाजार की स्थिति आवागमन की स्थिति से बेहद नाजुक है। आरबीआई के गाईड लाईन के हिसाब से बैंक के पास निजी पार्किग होना अनिवार्य है पंरतु बाजार में संचालित पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक एवं अन्य बैंकों में आए ग्राहकों एवं अधिकारियों के वाहन बीच सड़क पर पार्क होते है।
जिससे यातायात व्यवस्था वाधित होती है। इस समस्या के समाधान हेतु कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर बैंकों को बाजार से शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे जिस पर बैंकों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी दतिया को निर्देश दिए कि बैंक के सामने यातायात में बाधा बन रहे खडे वाहनों पर जुर्माना लगाया जाये। साथ ही यातायात प्रभारी को समस्त ऐसे वाहन उठाकर थाने में रखवाने के निर्देश दिए।