दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा सेवढ़ा विकासखंड के 10 एवं भाण्ड़ेर विकासखंड के 10 हल्का पटवारियों द्वारा गिरदावरी की न्यूनतम प्रगति के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिन हल्का पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें सेवढ़ा विकासखंड के अश्विनी कनेरिया हल्का 25 मरसेनीखुर्द, रत्ना पटेल हल्का 7 मंगरोल, सोनू साहू हल्का 13 सेवढ़ा, दीपनारायण गौड़ हल्का खमरौली, विपिन चौधरी हल्का जसावी, पुष्पेन्द्र कुमार जाटव पहल्का वरगुंवा, हरिओम शर्मा हल्का लहरांकलां, विवेक तिवारी हल्का कंजोली, संदीप परिहार हल्का खैरोनाघाट, कल्पना निरंजन हल्का चकबेना शामिल है।
इसी प्रकार भाण्ड़ेर विकासखंड के हल्का पटवारी रामकुमार यादव हल्का ततारपुर, रवि वर्मा पहल 3 जौरा, रविकांत श्रीवास्तव हल्का बरचौली, शशि प्रभा झा हल्का बेरछ, मेघा गुप्ता हल्का सोहन, नरेश जाटव हल्का इमिलिया, विवेक सोनी हल्का स्योरा, दीपक अहिरवार हल्का सोड़ा, पूनम श्रीवास्तव हल्का रामनेर, उमा कोरी हल धौड़ के नाम शामिल है।
उक्त पटवारियों की गिरदावरी की प्रगति न्यूनतम है, कार्य में प्रगति लाने के संबंध में पटवारियों को बार निर्देशित किया गया परंतु आज दिनांक पोर्टल पर प्रगति न्यूनतम रही। उनका यह कृत्य म.प्र सिविल सेवा एवं आचरण अधिनियम 1966 का स्पष्ट उल्लंघन है। *कलेक्टर द्वारा उक्त सभी पटवारियों को तीन दिवस कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।