जिला देवास सोनकच्छ क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की दो दिवसीय कथा का आयोजन एवं रात्रि जागरण किया गया कथा में जन जन के लोक देवता श्री तेजाजी महाराज की जीवन शैली का गुणगान किया गया
दशमी के दिन ग्रामवासियों द्वारा गांव से जलेरिया रोड तेजाजी फाटे तक निशानयात्रा जुलूस के माध्यम से निकाली गई जुलूस के बाद तेजाजी मंदिर पर महाआरती की गई। और मंदिर छत्री व निशान कि पूजा की गई।
लगभग 40 वर्षो से लगातार दो दिवसीय रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें सभी धर्मप्रेमी जनता ग्रामवासी और आसपास के गांव से भी इस आयोजन में शामिल होते हैं।
मंदिर की मुख्य विशेषता यह है कि जिसको भी सर्प दंश होने पर व्यक्ति यहा मंदिर पर मात्र तेजाजी महाराज के नाम की ताती बांधने से व मंदिर के परिक्रमा करने से उसका सारा ज़हर तुरन्त उतर जाता है।