कुशीनगर रामकोला ग्राम सभा के मांडेय राय में सांसद विजय कुमार दुबे ने अनुमानित पांच करोड़ की लागत से नये विद्युत उपकेंद्र का पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। इससे 45 गांवों को बिजली समस्या से राहत मिलेगी और ओवरलोड की समस्या समाप्त होगी।
रामकोला विद्युत उपकेंद्र से जुड़े नये विद्युत उपकेंद्र माण्डेय राय,टेकुआटार फीडर के लगभग 45 गांवों में बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी।
सांसद विजय कुमार दुबे ने लगभग पांच करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले नवीन विद्युत उपकेंद्र का पूजन अर्चन व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया।सांसद ने कहा कि माण्डेयराय टेकुआटार में बनने वाले इस सब स्टेशन से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी, वहीं ओवरलोड की समस्या भी समाप्त होगी। ओवरलोड के कारण बार बार ब्रेकडाउन से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
इस सब स्टेशन से लगभग 45 गांव लाभान्वित होंगे। गर्मी के मौसम में रामकोला फीडर से 45 गांव को बिजली मिलती थी, अब उनके लिए यह नया सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। सांसद ने इसके साथ ही इस नये विद्युत उपकेंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड़ ने सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौबे, और संचालन भाजपा नेता अमरनाथ मद्धेशिया ने किया।
इस दौरान भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, दरोगा कुँवर, प्रदीप जायसवाल मनोज गोविन्द राव लल्लन बाबू ,अमरजीत गोविन्द राव, भरत गोविन्द राव, नीरज गोविन्दराव, राजन गोविन्द राव, मैथलीशरण गुप्त, हरिलाल कुशवाहा, विनोद गिरी, कुनाल राव, राजकुमार चौबे, संजीव राय, अनुज तिवारी, मिट्ठू तिवारी,डीएस चौबे, प्रसिद्ध नाथ दुबे, विश्वास प्रसाद,मनोहर गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, ग्यास आलम, पतिराज चौहान, राणा राव, विनोद तिवारी, जितेंद्र सिंह निखिल उपाध्याय,शत्रुघ्न सिंह एसडीओ रामकोला चन्दन सिंह, जेई अश्वनी सिंह, रत्नेश मल,सर्वेश तिवारी, नवनीत सिंह संजू, राघवेंद्र सिंह, पुंडरीक शुक्ल, दीपक वर्मा, पवन चौधरी, आदि मौजूद रहे।