देवास/भोपाल।अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजसेवी एवं दलितों के प्रखर नेता श्री मनोज परमार को जान से मारने की धमकियाँ मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इस प्रकरण को लेकर देवास जिले सहित प्रदेशभर के समाजसेवी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। सर्व हिंदू समाज व अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने मुख्यमंत्री से श्री परमार को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग की है।सोशल मीडिया पर भड़काई गई
नफरतजानकारी के अनुसार 11 अगस्त को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में आयोजित समरसता बौद्धिक समारोह में मनोज परमार ने दलित उत्थान और सामाजिक समरसता पर विचार व्यक्त किए थे। कार्यक्रम के बाद उनके भाषण के कुछ अंशों को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स
The Muslim E Me The King, The Muslim, Muslim World Live आदि पर प्रसारित किया गया।
इस पोस्ट के बाद कट्टरपंथी तत्वों ने उन्हें लगातार धमकियाँ देना शुरू कर दीं।“सिर तन से जुदा” जैसी धमकियों से दहशतसोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए मिल रही धमकियों में उन्हें “सिर तन से जुदा” जैसी बातें कही जा रही हैं।
यह स्थिति केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।सक्रियता बनी जान का खतराश्री परमार लंबे समय से दलित अत्याचार, लव जिहाद और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों पर मुखर रहकर संघर्ष करते आ रहे हैं। उनके इन्हीं विचारों और सक्रियता के चलते असामाजिक तत्व उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहारसर्व हिंदू समाज और अखिल भारतीय बलाई महासंघ, देवास ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर श्री परमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस सुरक्षा (गनमैन सहित) उपलब्ध कराए जाने की माँग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि यदि शीघ्र सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई तो किसी भी अनहोनी के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।समाज में आक्रोश, सुरक्षा पर नजरेंइस मामले के प्रकाश में आने के बाद समाज के विभिन्न वर्गों में गहरी नाराजगी है।
लोग इसे सामाजिक समरसता पर हमला मान रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है।इस अवसर पर सर्व हिन्दू समाज के नागरिक उपस्थित हुए जो निम्न है
संदीप मालवीय पार्षद प्रतिनिधि, सुभाष मालवीय अखिल भारतीय बलाई महासंघ ग्रामीण अध्यक्ष, सुरेश सिसोदिया अध्यक्ष नगर हाटपिपल्या भीम आर्मी नगर अध्यक्ष, रोहित मालवीय, मनोज मालवीय, विजेंद्र रलोती, भागीरथ मालवीय,
लीलाधर रलोती, संतोष मालवीय, मनीष मालवीय, रंजीत नायक, गुलाब सिटोला, शुभम मालवीय, अंकित मालवीय, कपिल जाट, विजेंद्र खरसोदिया, राजा धूलिये, रोहित मालवीय, लक्की मालवीय, जगदीश मालवीय आदि मौजूद रहे।