हीरापुर-लोरास कलॉ के किसानों ने सौपा ज्ञापन
आष्टा ।खेतो में खड़ी सोयाबीन की फसल पर पीला मोजक रोग लगने से खराब हुई फसल का सर्वे कराने, मुआवजा देने एवं वर्ष 2023-2024 की फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग को लेकर आज ग्राम हीरापुर एवं लोरास कलॉ के किसानों ने हाथों में खराब हुई
फसलों के साथ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई एवं सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायण मेवाडा के नेतृत्व में दोनों ग्राम पंचायतों के किसानों ने तहसील पहुच कर प्रदर्शन किया एवं एसडीएम नितिन टाले के नाम संबोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार मुकेश सांवले को सौपा ।
पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मांग की की उनके क्षेत्र में करीब 80 से 90% सोयाबीन की फसल पीला मोजक व अन्य प्राकृतिक कारणों से खराब हो गई है ।
खराब हुई फसलों का सर्वे कराया जाये एवं मुआवजा व फसल बीमा दिलाया जाये । किसानों ने मांग की की वर्ष 2023-24 में भी जब फसल खराब हुई थी,जिसका सर्वे हुआ था लेकिन अभी तक बीमा राशि नही मिली,वो राशि भी दिलाई जाए।