अंधेर नगरी, वेब पोर्टल पचोर नगर परिषद लोकअर्पण कार्यक्रम में आये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हमारा लक्ष्य सिर्फ विकास l नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय राजगढ़ जिले के पचोर में नगर परिषद द्वारा किये जा रहा लोकाअर्पण कार्यक्रम व भूमिपूजन किया।
श्री मंत्री की रैली पुराना बस स्टैंड से प्रारम्भ हुई रास्तों पर हर जगह उनका गर्म जोशी से जोशी से स्वागत किया गया
विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन
नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पचोर में कार्यालय भवन जिसकी अनुमानित लागत 252.30 लाख रुपए, वार्ड 08 में सी सी रोड़ एवं नाली निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 203.78 लाख रूपए, वार्ड 10, 11,12 में सी सी रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य जिसकी अनुमानित लागत 170.45 लाख रूपए, वार्ड 06, 07 एवं 14 में मण्डी गेट से आरा मशीन जिसकी अनुमानित लागत 61.21 लाख रूपए, वार्ड 03, 04, 06 एवं 15 में सी सी रोड़, नाली, बाउण्ड्रीवाल जिसकी अनुमानित लागत 223.10 लाख रूपए, वार्ड 14 मांगलिक भवन जिसकी अनुमानित लागत 40.04 लाख रूपए,
माँ दयालू और बड़ा मंदिर सांसद निधि सामुदायिक भवन अनुमानित लागत 26.22 लाख रूपए, शिवालय मंदिर फर्स अनुमानित लागत 33.24 लाख रुपए, वार्ड 13 में सी सी रोड निर्माण अनुमानित लागत 31.35 लाख रूपए, वार्ड 02 में श्रमिक शेड निर्माण कार्य अनुमानित लागत 37.62 लाख रुपए, वार्ड 05 में सी सी रोड़ निर्माण अनुमानित लागत 117.58 लाख रूपए एवं नगर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सी सी टी वी कैमरा स्थापना अनुमानित लागत 77 लाख रुपए है। इन सभी विभिन्न कार्यों का शिलालेख भूमिपूजन करेंगे। जिसकी अनुमानित कुल लागत 1273.89 लाख रुपए है।
ओपन जीप में देखे दोनों मंत्री और सांसद
पचोर आगमन के दौरान मंत्री कैलाश विजयावर्गीय, मंत्री गौतम टैटवाल, सांसद रोड़मल नागर पचोर छोटा पुल से ही खुली जीप में नये बस स्टैंड तक आये, हर जगह उनका जोर-सोर से स्वागत किया गया
*मुख्य मांग पचोर को नगर पालिका बनाया जाये*
पचोर को नगर पालिका बनाने की यह मांग सालों से चल रही हैं, लेकिन यह मांग अब पूरी होती दिख रही हैं l मंत्री केलाश कहा की हमारा लक्ष्य विकास की और अग्रसर हैं।
*विभिन्न कार्यों के लोकार्पण* साथ ही नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय वार्ड 01 बिलापुरा में देवनारायण मंदिर के पास सामुदायिक भवन, अनुमानित लागत 25.30 लाख रुपए, वार्ड 09 कंजरपुरा में डामरीकरण एवं सी सी रोड़ निर्माण अनुमानित लागत 168. 63 लाख रुपए, वार्ड 06 हनुमान मंदिर पैव्हर ब्लाक निर्माण अनुमानित लागत 10.64 लाख रुपए, वार्ड 06 विधायक निधि से हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण अनुमानित लागत 5 लाख रुपए, अटल पथ (छोटा पुल से भोजपुरिया तक) डिवाईडर निर्माण अनुमानित लागत 27.48 लाख रुपए तथा वार्ड 09 शुजालपुर नाका के पास मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण अनुमानित लागत 25 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलालेख लोकार्पण भी करेंगे।
जिसकी अनुमानित कुल लागत 262.05 लाख रुपए है। मंच पर उपस्थित नगरी निकाय आवास मंत्री कैलाश विजयावर्गीय, कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टैटवाल, सांसद रोड़मल नगर, मण्डल अध्यक्ष विकास दीक्षित, नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोंड़िया, उपाध्यक्ष राम भारोंसा यादव, पार्षद दामोदर लहरी, सीताराम लहरी, महामंत्री राधेश्याम गुर्जर, नीलम सोनी, सुदर्शन सोनी, गोलू भंडारी, रवि शर्मा, दीपक चौहान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुये