कप्तानगंज तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी विनोद गुप्ता के नेतृत्व में कुल 16 मामले आए।
इनमें से राजस्व विभाग से 11, पुलिस विभाग से 1, विकास विभाग से 1 और अन्य 3 मामले शामिल थे। इनमें से 3 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। राजस्व विभाग के कानूनगो और लेखपाल भी इस दौरान मौजूद रहे।
समाधान दिवस के मुख्य बिंदु:
कुल मामले: 16- *राजस्व विभाग:* 11 मामले- *पुलिस विभाग:* 1 मामला- *विकास विभाग:* 1 मामला- *अन्य:* 3 मामले- – *मौके पर समाधान:* 3 मामलेसमाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।