अंधेर नगरी आगर मालवा:-
भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक 8 सितंबर, सोमवार को आहूत की जाएगी।जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जिलाध्यक्ष ओम मालवीय की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की जाएगी।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सोनु गेहलोत व विधायक मधु गेहलोत की उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन देंगे।िलाध्यक्ष मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूम्बर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश संगठन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार जिला, मण्डल व बूथ स्तर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सेवा सप्ताह को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक में जिला पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, मण्डल अध्यक्ष, सभी मोर्चो के अध्यक्ष व आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।