बनेड़ा से कबीर मिशन जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता रमेश भाट की रिपोर्ट पूर्व सरपंच गोपाल बांगड़ ने बताया कि मुंशी ग्राम पंचायत में स्थित सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल है, जिसमें बारिश के दिनों में आने वाले रास्ते पर पानी व कीचड़ से भरा रहता है
विद्यालय परिसर में पानी भरने से ग्राउंड व बरामदे में पानी जहरीले जीव जंतुओं का अंदेशा बना रहता है बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ हो।
रहा है । इसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की रास्ते में कीचड़ व पानी की निकासी कर के इससे निजात दिलवे। प्रशासन की अनदेखी के कारण विद्यालय भवन के कमरे गिरने का अंदेशा बना हुआ है। इस से ग्रामीणों में आक्रोश है।