पवन परमार जिला ब्यूरो सोनकच्छ। गणेश उत्सव के दस दिवसीय पर्व का शनिवार को समापन किया गया। भक्तों ने उत्साह के साथ सुबह से ही कालीसिंध नदी में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
कई परिवार कालीसिंध नदी के तट पर पहुंचे और आरती के बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को विदाई दी।सुबह से ही श्री गणेश उत्सव पर्व के समापन के साथ श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें विदाई देने का दौर जारी रहा।
भक्तों ने परम्परा एवं उत्साह के साथ “गणपती बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ” की कामना कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शाम 7 बजे से भगवान श्री गणेश की बड़ी प्रतिमाओं का विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों पर निकला जिसमें भालू और चिपेंजी का रूप धारण किए कलाकारों ने बच्चों का मन मोह लिया। सार्वजनिक पंडालों की बड़ी श्री गणेश प्रतिमाएं चल समारोह में शामिल हुई।
इस दौरान कई स्वागत मंचों से चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह कालीसिंध नदी के तट पर पहुंचने पर श्री गणेश जी की आरती कर नगर परिषद कार्यालय के पिछे नदी के पास परिषद द्वारा बनाए गए कुंड में क्रेन से सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
चल समारोह में एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी दीपा मंडवे, थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत, एवं राजस्व विभाग, नगर परिषद, बिजली विभाग, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ चल समारोह की व्यवस्था में उपस्थित रहे।