दतिया लंबे समय से सुपर मार्केट क्षेत्र में फैले अतिक्रमण की समस्या आखिरकार प्रशासन की सख्त कार्रवाई से थमने लगी है। अव्यवस्थित दुकानों, ठेलों और अवैध कब्जों के कारण आमजन को पैदल चलने और वाहन निकालने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
राहगीरों से लेकर खरीददार तक लगातार इस समस्या से जूझ रहे थे, कलेक्टर दतिया स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार दतिया बृजमोहन आर्य, नगर पालिका अमला और पुलिस बल, ने प्रशासनिक टीम के साथ सुपर मार्केट का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान “अतिक्रमण हटाओ अभियान” चलाते हुए अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटवाया गया और दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़े निर्देश दिए गए, कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों और ठेले वालों में हड़कंप की स्थिति रही।
प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोबारा कब्जा किया गया तो संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना है कि अब यातायात व्यवस्था सुधरेगी, भीड़भाड़ कम होगी और आम जनता को राहत की सांस मिलेगी। नगर के नागरिकों ने उम्मीद जताई कि यदि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहा तो सुपर मार्केट क्षेत्र में स्थायी रूप से स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण कायम होगा।