दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा आदेश जारी कर लोकेन्द्र सिंह सरल संयुक्त कलेक्टर को अपने वर्तमान दायित्वाों के साथ-साथ परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण दतिया का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा है।
पूर्व में यह प्रभारी संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई के पास था जिनका जिले से स्थानांतरण हो गया है।