एक माह बाद पुनः निरीक्षण के पहले व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिए सख्त निर्देश
दतिया 10 सितम्बर 2025/ कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े द्वारा आज बुधवार को भाण्डेर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सुस्त स्वास्थ्य सेवाओं एवं अव्यवस्थित कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि मरीजों को दी जा रही सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जहां मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है, वहाँ कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाकर मरीजों का पंजीयन ऑनलाइन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मोतियाबिंद शिविर सप्ताह में दो दिन आयोजित कराने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लेबर रूम, शौचालय, दवा वितरण कक्ष, एनआरसी एवं प्रसव पूर्व देखभाल वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने खाली पड़े प्रसव पूर्व देखभाल वार्ड को देखकर नाराज़गी व्यक्त की और कहा कि जिले के 25 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 5-7 महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल वार्ड में रखा जाए तथा हर माह इसका सतत निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने एसडीएम को सीएचसी से संबंधित बैठक करने तथा बीएमओ को सभी गर्भवती महिलाएँ को प्रसव से 3-4 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए ताकि माँ और शिशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।कलेक्टर वानखड़े ने जनभागीदारी के माध्यम से अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे, डिलीवरी रूम में इन्वर्टर, लेबर रूम में एसी, औद्योगिक वॉटर कूलर, एनबीएसयू की सुदृढ़ व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
साथ ही एक्स-रे के लिए एक सप्ताह में स्टाफ की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री वानखड़े द्वारा निरीक्षण के दौरान विधायक निधि एवं जनभागीदारी से 100 वाई 40 का मीटिंग-कम-वेटिंग हॉल, 38 डीवीआर कैमरे, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग यूनिट, पार्क निर्माण, पेवर ब्लॉक, एमपीईबी की डबल लाइन से विद्युत व्यवस्था आदि पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आगामी माह की 10 तारीख तक सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।