विद्युत कंपनी ने पुलिस बल संग धावा बोलते हुए अवैध कॉलोनियों में छापेमारी की। कार्रवाई में 1500 से ज्यादा तार व कनेक्शन जब्त कर जलाए गए।
महाप्रबंधक धर्मेंद्र कौशिक ने बताया— अब तक 3 हजार से अधिक प्रकरण दर्ज, 3.5 करोड़ का जुर्माना ठोका गया। चेतावनी दी कि अवैध कनेक्शन वालों पर अब होगी सीधी कोर्ट की कार्रवाई।