दतिया उमंग दिवस के उपलक्ष में शासकीय कन्या हाईस्कूल होलीपुरा में “उमंग है तो जिंदगी में रंग है “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोटिवेशन
वक्ता व अथिति के रूप में रामजीशरण राय सदस्य, बाल कल्याण समिति, एवं बाल कल्याण समिति सदस्य के अलावा डॉ. के.के. अमरया दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। जीवन कौशल उमंग के बारे में एस.एल.टी.शैलेंद्र खरे ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग एवं यूएनएफपीए के सहयोग से यह कार्यक्रम तैयार किया गया है
यह कक्षा 9वी से 12वी तक जीवन कौशल शिक्षा पर आधारित गतिविधियां पिछले 7 वर्ष से संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य बच्चों के जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सकेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।
सामाजिक मुद्दों के जानकार रामजीशरण राय ने जेंडर समानता पर अपने विचार व्यापक व्यक्त करते हुए कहा कहाँ कि समाज में बालक और बालिकाओं को समान अवसर हों और समतामूलक समाज की स्थापना हो सके। श्री राय ने आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता रहने का संदेश दिया। साथ ही डॉ. केके अमरया ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने संतुलित आहार, स्वच्छता, नशा मुक्ति, नियमित स्वास्थ्य जांच आदि के महत्व को समझाया। संस्था के प्राचार्य आर.एस. सेंगर ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि व्यवहार निर्णय लेने की क्षमता समाज में जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देनी चाहिए।
बाल कल्याण समिति सदस्य द्वारा विद्यालय की प्रशंसा करते हुए छात्राओं से कहा कि आप ऐसा कार्य करें जिससे आपकी उपलब्धियां और प्रयासों को अखबार के फ्रंट पेज पर छापे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ऋषिराज मिश्रा द्वारा किया। तदोपरांत उमंग गान प्रस्तुत किया गया।