दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी अजय चानना अनुभाग सेवढा के नेतृत्व में थाना
प्रभारी इंदरगढ निरीक्षक वैभव गुप्ता एवं थाना स्टाफ द्वारा बाल मित्र योजना के तहत थाना परिसर में लगभग 100 स्कूली छात्राओ को थाना प्रभारी कक्ष, थाना एचसीएम कक्ष, कम्पयूटर कक्ष, मालखान कक्ष का भ्रमण कराकर थाने में होने वाली कार्यवाहियो से अवगत कराया गया।