दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी भाण्डेर पूनम चंद्र यादव के नेतृत्व में थाना भाण्डेर पुलिस को दिनांक 12.09.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई
कि एक बोलेरो वाहन में अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना भाण्डेर पुलिस द्वारा रामगढ़ रोड भाण्डेर पर दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही अज्ञात आरोपी बोलेरो वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मौके पर वाहन क्रमांक MP32ZB2741 की तलाशी लेने पर कुल 18 पेटी देसी प्लेन मदिरा कीमत लगभग ₹67,500/- की बरामद की गई। वाहन सहित अवैध शराब को जप्त कर थाना भाण्डेर में अपराध क्रमांक 216/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कोमल परिहार, उप निरीक्षक महेश यादव, प्रधान आरक्षक 59 जितेन्द्र, आरक्षक 459 वीर प्रताप एवं आरक्षक 119 नीरज की अहम भूमिका रही।