थाने का भ्रमण एवं दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ।
दतिया पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुसार बाल मित्र योजना के विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सेवढ़ा अजय चानना के नेतृत्व में थाना थरेट पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को थाना
परिसर में बुलाकर भ्रमण कराया गया, इस अवसर पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद्र भदौरिया ने विद्यार्थियों को थाने की कार्यप्रणाली एवं दैनिक क्रियाकलापों की जानकारी दी, साथ ही उन्हें यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया,
इसके अतिरिक्त छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय, डायल- 112 आपातकालीन सेवा का महत्व, तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।