पवन परमार जिला ब्यूरो संवाददाता जिला देवास सोनकच्छ।
क्षेत्र में हरेभरे वृक्ष अवेध रूप से काटे जा रहे थे सुचना मिलते ही तुरंत तेहसीलदार ने की कार्यवाही सोमवार को प्राप्त सूचना के आधार पर तहसील सोनकच्छ के अन्तगर्त सोनकच्छ पीलियाखाल में अवैद्य रुप से हरे-भरे वृक्षों की कटाई की जाकर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था।
जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं सुश्री ज्योति जाटव कार्यपालिक दण्डाधिकारी, तहसील सोनकच्छ द्वारा मौके पर सलीम शाह पिता बल्लुशाह जाति फकीर सोनकच्छ द्वारा बिना
नगर परिषद सोनकच्छ एवं राजस्व विभाग के अनुमति के वृक्षो की कटाई एवं परिवहन में इस्तेमाल वाहन कमांक MP-39 G-1207 को मौके पर जप्त किया गया साथ ही करीबन 20 क्वीटल लकडी जप्त की गई।
वर्तमान में सलीम शाह की आरा मशीन भी है जो नदी किनारे स्थित है। लकड़ी के अवेध परिवहन वाहन को वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक सुनील मालवीय की सुपूर्दगी में दी जाकर विधिक कार्यवाही की गई।