कुशीनगर कप्तानगंज के नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी द्वारा कप्तानगंज विद्युत केंद्र पर किए गए औचक निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गईं। इस निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें सामने आईं हैं।
अनियमितताएं
ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन अनुपस्थित मिला। एसडीओ का मोबाइल कॉल गया लेकिन फोन नहीं उठा और जेई का फोन स्विच ऑफ रहा और बिना किसी जवाब के रहे। पूरे विद्युत उपकेंद्र में केवल दो संविदाकर्मी उपस्थित था
पिछले निरीक्षण की तुलना
एकता त्रिपाठी के निरीक्षण में कुछ समानताएं हैं। दोनों ही मामलों में विद्युत केंद्रों पर अनियमितताएं पाई गईं और उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली आपूर्ति न होने की शिकायत की इन निरीक्षणों में लापरवाही पाए जाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई होगी।