दतिया कलेक्टर दतिया स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार प्रभारी खनिज अधिकारी दतिया प्रदीप भूरिया की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिले के समस्त क्रेशर संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान क्रेशरों द्वारा अधिक से अधिक राजस्व पूर्ति रायल्टी के माध्यम से करने की समझाईश दी गई।
खनिज अधिकारी द्वारा कहा कि गिट्टी निर्माण देश की अधोसंरचना का महत्वपूर्ण भाग है एवं आप लोग इस देश प्रगति के कार्य में सहयोगी है। आप लोग शत प्रतिशत रॉयल्टी के साथ गिट्टी का विक्रय करें। जिससे शासन को राजस्व की अधिक से अधिक प्राप्ति होगी।
उन्होंने पिट माऊथ वेल्यू फीड करने के संबंध में क्रेशर संचालकों से जानकारी ली तथा क्रेशर संचालकों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
बैठक में खनिज निरीक्षक संजय धाकड़, वरिष्ठ कम्प्यूटर ऑपरेटर यासीन खॉन, एडवोकेट रामकुमार निरंजन, एडवोकेट शैलेन्द्र यादव, निखिल गुप्ता, बंटू यादव, मनोज गोयल, शिवराज सिंह दांगी सहित अन्य क्रेशर संचालक उपस्थित रहे।