राजस्थान भीलवाड़ा 17 सितंबर 2025
पंढेर उप तहसील मुख्यालय से अंधेर नगरी न्यूज पोर्टल जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता रमेश भाट की रिपोर्ट
जिला स्तरीय प्रतियोगिता पांच दिवसीय पंडेर मैं आयोजित हुईं। जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान ढिकोला शाहपुरा विजेता रही। व 19 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान आसींद विजेता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपीचंद मीणा विधायक जहाजपुर कोटडी, किशोर कुमार शर्मा प्रधान पंचायत समिति जहाजपुर, शंकर लाल गुर्जर प्रशासन ग्राम पंचायत,
अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन, भाजपा युवा नेता सुरेश माली, बाबू ठेकेदार व प्रधानाचार्य रामकेश मीणा ने की। विधायक गोपीचंद मीणा ने अनुमोदन में भामाशाह व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया विजेता टीमों को ट्राफी के साथ ईनाम दिया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।