दतिया। सेंवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने आज बुधवार को ब्लड बैंक जिला अस्पताल दतिया पहुंच कर देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पर्व पखवाड़े का फीता काटकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अग्रवाल, रक्तदान किया गया। रक्तदान कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ. बी.के.वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कल्पित अग्रवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विशाल वर्मा, अस्पताल प्रबंधक राजेश पटैल, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अरविन्द उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला ग्राम से होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के सीधे प्रसारण कार्यक्रम को उपस्थित जन द्वारा सुना एवं देखा गया। इस दौरान विधायक अग्रवाल ने कहा कि हमे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा करने का अवसर मिला हम सौभाग्य शाली है।
मोदी ने देश के हर व्यक्ति की चिंता करते हुये सैंकडों योजनायें बनाईं है। लोगों के सपनों को साकार करने का काम किया है। उन्होंने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज, अंत्योदय योजना अंतर्गत अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास, गरीबों के हित में अनेकों योजनाएं उनके द्वारा लगातार बनाई जा रहीं हैं।
इस प्रकार स्वर्णिम भारत के निर्माता है हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री, सेवा पर्व पखवाड़ा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत माता बहनों की जांचे एवं उनका निशुल्क उपचार किया जायेगा, सभी माता बहनों से अनुरोध है कि शिविर में अवश्य जायें और अभियान को सफल बनायें। कार्यक्रम के अंत में मरीजों को फल वितरण किये गये ।अलावा बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।