ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार जिला देवास
बिजवाड़। प्राकृतिक हरे-भरे वनों की अवेध कटाई एवं परिवहन को रोकने के लिए बुधवार रात्रि को मुखबीर की सूचना पर एक पिकअप वाहन से अवैध सगोन काष्ठ परिवहन की सूचना मिलने पर वन मण्डल अधिकारी देवास व उप वनमण्डल अधिकारी के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी जिनवानी तनय कुलश्रेष्ठ के आदेश अनुसार,
परिक्षेत्र जिनवानी के स्टाफ व वन परिक्षेत्र बागली के द्वारा रात्री गस्ती कर वृत्त डेहरी से एक पिकअप वाहन का पीछा किया गया,
परिक्षेत्र जिनवानी के मुख्य मार्गो की विभिन्न टीमों द्वारा नाकाबंदी की गई व ग्राम हस्याखेड़ी मे पिकअप वाहन को रोका गया, रात्रि का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पिकअप वाहन मे सागोन सिल्ली/लठ्ठा नग 27 का अवैध परिवहन करते हुए जब्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में डिप्टी रेंजर नंदराम गोस्वामी, वनरक्षक दीपक पंवार अजयसिंह डोडियार, भारत सिंह, अनिल निनामा, जितेंद्र गुर्जर, विजेंद्र वाघेला, शिवम परमार, स्थाईकर्मी शौकत व बागली गस्ती दल का विशेष योगदान रहा।