सोयाबीन फसल की वास्तविक उपज का अनुमान लगाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा ग्राम गोदना, खरसोदा एवं सलसलाई के किसानों के खेतों में किये जा रहे फसल कटाई परीक्षण का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया।
कलेक्टर ने ग्राम गोदना में किसान श्री प्रभुलाल-धुलजी भिलाला, खरसोदा में किसान श्री माखनसिंह-रामप्रसाद तथा सलसलाई में किसान श्री अनारसिंह मेवाड़ा के खेत में 25 वर्गमीटर में की गई सोयाबीन फसल की कटाई का निरीक्षण किया।
इस मौके पर कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर उनकी फसल की स्थिति की जानकारी भी ली। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री आलोक वर्मा भी उपस्थित थे।