शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।रयोंग (थाईलैंड) में आयोजित बीच वुडबॉल वर्ल्ड कप (7-13 सितंबर)में हिस्सा लेने के बाद भारतीय वुडबॉल टीम आज बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास पहुंची। टीम ने यहाँ श्रीमान आर मुत्थू (Shri. R Muthu, Counsellor (Pers),से भेंट कर उन्हें प्रतियोगिता के अनुभव साझा किए और अपने प्रदर्शन की जानकारी दी।मुत्थू सर ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है। उन्होंने टीम को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।भारतीय वुडबॉल टीम में दीपक कुमार अग्रवाल IAS(लीडर),डॉ प्रेम प्रकाश मीणा (कप्तान),एडवोकेट सुदीप मानवाटकर(CEO),जितेंद्र पटेल,सुषमा मानवाटकर(मैनेजर)और अन्य खिलाड़ियों ने दूतावास के प्रति आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि वे आने वाले वर्षों में और बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम खेल जगत में रोशन करेंगे।