पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।मांडलगढ़ – थाना क्षेत्र के मांकड़ियां गांव में दलित समाज के युवक पर जातिगत आधार पर हमला करने का मामला सामने आया है। 17 सितंबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे गांव के पास पीर जी स्थल के निकट रामदेव बैरवा को मोटरसाइकिल से रोककर 5–7 लोगों ने मारपीट की और उसे ऑल्टो गाड़ी में किडनैप करने का प्रयास किया। प्रतिरोध करने पर हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे उसके दाहिने हाथ पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपियों में राजपूत समाज के भारत सिंह, चावंड सिंह,गुड्डू सिंह,कान सिंह और शक्ति सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं।घटना के अगले दिन 18 सितंबर को पीड़ित ने छुपकर मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी,लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर दलित परिवार को न्याय दिलाया जाए।