कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्घाटन पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने किया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा डॉ रजनी श्रीवास्तव डॉक्टर एपी गुप्ता सहित अनेक चिकित्सकों ने माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद पूर्व विधायक ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था से गरीब लोगों को भी महंगी चिकित्सा का लाभ मिल रहा है।शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। पूर्व विधायक ने युवाओं से रक्तदान करने का अनुरोध किया और कहा कि यह जीवन बचाने में मदद करता है।शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया और चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें मण्डल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, विश्व हिन्दू महासंघ के ज़िलाध्यक्ष सन्तोष जायसवाल, मृत्युंजय पांडे कुलदीप तिवारी अनुरोध खरवार प्रतीक श्रीवास्तव मौलाना आबिद अली फार्मासिस्ट रवि चौहान शिव प्रकाश चौधरी आलोक मिश्रा विनय सिंह दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं ने स्वास्थ्य शिविर में शामिल रहे।