शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
भीलवाड़ा-खटीक समाज महिला मंडल द्वारा हनुमान मंदिर दादा बाड़ी में 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक गरबे का आयोजन किया जाएगा।जिसका समय साय 8 बजे से 10 बजे तक जिसमें अनिता पहाड़ियां ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ रेखा शर्मा मेडम का बहुत बड़ा सहयोग रहेगा साथ ही इस कार्यक्रम में भीमा बाई नारी शक्ति संगठन की मुख्य कार्यकर्ता इंद्रा खोईवाल, भगवानी देवी खोईवाल, भगवती खोईवाल, पिंकी खोईवाल, आशा डीडवानिया, आशा पटेल, सुनीता डिडवानिया, रामकन्या खोईवाल, पुष्पा खोईवाल,अरुणा डिडवानिया, पार्वती खोईवाल, आशा खोईवाल, ममता खटीक व कंचन देवी खोईवाल इत्यादि महिलाए सम्मिलित रहेगी।इस नो दिन के पवित्र दिनों में महिलाओं द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे।