आरोपी श्याम सिंह के खेत से गांजे के 800 पौधे जप्त आरोपी मक्का की फसल के बीच चोरी छिपे गांजे की कर रहा था खेती
थाना सुवासरा जिला मन्दसौर अप.क्र. – 292/25 धारा 8/20 NDPS ACT पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 24.09.2025 को मूखबिर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति के द्वारा थाना सुवासरा पर पदस्थ सउनि गेन्दाल पलासिया को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया
तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी श्यामसिंह पिता हरिसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 40 साल निवासी ग्राम तखतपुरा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर के खेत से मक्का की फसल के बीच उगे 800 गांजे के पौधे जप्त कर आरोपी श्यामसिंह को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
गठीत टीम के द्वारा दिनांक 24.09.2025 को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी श्यामसिंह पिता हरिसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 40 साल निवासी ग्राम तखतपुरा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर ने अपने कुदाली वाले खेत पर मक्का की फसल के बीच बीच मे अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगाकर गांजे की खेती कर रहा है ।
जो उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते आरोपी श्यामसिंह सौंधिया राजपुत के खेत पर दबीश दी गई तथा मक्का की फसल के बीच मे उगे गांजे के कुल 800 हरे पौधे वजनी 30 किलोग्राम जप्त कर आरोपी श्यामसिंह को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है ।
आरोपी श्यामसिंह से गांजे के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है जिसे आज दिनांक 25.09.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा । जप्त मशरुका800 गांजे के हरे पौधे वजनी 30 किलोग्राम किमती 150000 रुपये सराहनीय कार्यनिरीक्षक कमलेश प्रजापति , सउनि गेन्दाल पलासिया , प्रआर 136 सुरेन्द्र सिंह , प्रआर 81 सुमित यादव , प्रआर . 328 नरेन्द्र चौधरी , प्र.आर. 288 सोनू ठाकूर , प्रआर 142 जितेन्द्र पाल , आऱक्षक 815 मोतीलाल , आऱक्षक 599 अनिल यादव , आऱक्षक 864 लालु गुर्जर आऱक्षक 381 गोविन्द सिंह हाड़ा का विशेष योगदान रहा है ।