दतिया। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आज 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेगी,
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर 26 सितम्बर 2025 को दोपहर 12.15 बजे इंदौर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 10.15 बजे दतिया रेल्वे स्टेशन पहुंचेगे और गेस्ट हाउस दतिया के लिए प्रस्थान करेंगी। 27 सितम्बर 2025 को आप सुबह 7 बजे तक पीताम्बरा पीठ मंदिर दर्शन करनी जायेगी तत्पश्चात् दतिया ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगी।