दतिया। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर संकुल प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि. खिरियाआलम विकासखण्ड भाण्ड़ेर का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि बाला प्रसाद कुशवाह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शा.प्रा.वि. पडरीकला को तत्काल सामान्य भविष्य निधि की राशि का भुगतान कराया जाये।
ज्ञातव्य है कि बाला प्रसाद कुशवाहा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शा.प्रा.वि. पडरीकला द्वारा जन सुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर बतया था कि वह 31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत्त हो गया था पर पंरतु उसे आज दिनांक तक जीपीएफ फंड का भुगतान नहीं हुआ है।