दतिया आज शनिवार नवरात्रि के छठवे दिन है, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे एवं एसडीएम सेवड़ा अशोक अवस्थी, जिला आबकारी अधिकारी दतिया बी एल दांगी, तहसीलदार सेवढ़ा राजेन्द्र जाटव, रतनगढ़ माता मंदिर पहुँचे और वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर एवं मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, पेयजल, प्रकाश एवं स्वच्छता जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, कवचे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कहा कि नवरात्रि के इन दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे है, इसलिए सभी विभागों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।