शाहपुरा- राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-शाहपुरा कस्बे के आलोक सेन्ट्रल स्कूल में नवरात्रि पर एक दिवसीय गरबा और डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में चार ग्रुपों ने भाग लिया।
जिसमें 200 छात्र -छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक चली। प्रतियोगिता में आरोही छिपा,महरीन छिपा, तनिषा धाबाई नव्यता सिंह जाडावत ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी और देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं महाआरती के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र व्यास ने अध्यक्षता की। स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संचिना कला के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सत्येन्द्र मंडेला एवं साथ ही विप्र सेना नगर अध्यक्ष पुनित मंडेला ,रेखा गौड़ उपस्थित थे। अतिथियों ने नवरात्रि के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रत्येक राउंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम राउंड जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अभय दत्त पौंड्रिक, द्वितीय स्थान पर कृष्णा पाराशर, तृतीय स्थान पर संदीप जाट रहे।
तथा द्वितीय राउंड जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आराध्य जोशी,तनिषा धाबाई,आरोही छीपा,द्वितीय स्थान पर रानी सोनी, जीविका सुवालका, नव्यता सिंह जाडावत,अवनी शर्मा,तृतीय स्थान पर महरिन छीपा रही।तृतीय राउंड सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अपूर्व जांगिड़,देवांश धोबी,द्वितीय स्थान पर प्रियांशु
जांगिड़,प्रतिक ढोली,तृतीय स्थान पर विराट बंजारा रहा। चतुर्थ राउंड सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अक्षिता शर्मा, द्वितीय स्थान पर अनिता खारोल,ममता कहार, तृतीय स्थान पर संजू कहार,मनिषा गुर्जर रही।कार्यक्रम में स्कूल के उपप्रधानाचार्य उषा शर्मा, दुर्गा लाल धाकड़, आशुतोष जीनगर
,विष्णु जांगिड़, देवकिशन कोली, धीरेन्द्र लौहार, मुकेश साहू, महेश गुर्जर,सोनू नामा,नैना पांचाल,सुषमा सेन,गुड्डी बानों,अंजू गुर्जर,माया गुर्जर, मुस्कान गौड़,सायना सिलावट, स्नेहा सेन,सुनिता खारोल,आदि शिक्षक उपस्थित थे।