शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-राजस्थान की पर्यावरण संरक्षिका और ग्रीन लिटिल बेबी के नाम से जानी जाने वाली श्रेया कुमावत ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मोडिया बड़ के बालाजी स्थान पर बरगद का वृक्ष लगाकर उसे धरती माता को समर्पित किया।इस अवसर पर श्रेया ने कहा कि— “केवल पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है, उसकी देखभाल और संरक्षण भी उतना ही जरूरी है।
यदि हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसे अपने परिवार की तरह संभाले, तो हमारी धरती फिर से हरी-भरी बन सकती है।”कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों और बच्चों ने भी श्रेया की पहल से प्रेरित होकर पौधरोपण और संरक्षण का संकल्प लिया। बरगद का वृक्ष भारतीय संस्कृति में दीर्घायु, आस्था और पर्यावरण संतुलन का प्रतीक माना जाता है।
श्रेया कुमावत लंबे समय से अपने छोटे साथियों के साथ हरियाली अभियान चला रही हैं। उनकी मेहनत और लगन से कई बच्चे प्रकृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण की राह पर कदम बढ़ा रहे हैं।संदेश:धरती को बचाना केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर इंसान का कर्तव्य है। आइए, पौधों को परिवार की तरह अपनाकर आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा भविष्य दें।