कुशीनगर के कप्तानगंज राम जानकी घाट पर दशहरा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। विधायक विनय प्रकाश गोड़, जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कप्तानगंज के राम जानकी घाट पर औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान, सोनू खेतान और सभासद लोग भी मौजूद रहे।विजयादशमी पर विशेष तैयारियाँ
स्वच्छता और सुरक्षा प्रशासन ने घाटों की सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।पुलिस बल की तैनाती पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है।
जल प्रदूषण नियंत्रण जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जल प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।विजयादशमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे विसर्जन के दौरान नियमों का पालन करें और सहयोग करें।